as per ABP :
बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा ने दिल्ली में कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात की है. बीच चुनाव में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी से मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में सूरजेवाला और शत्रुघन सिन्हा की ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक हुई है. इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से जन्म दिन की बधाई देने के बहाने बिहारी बाबू मिल चुके हैं. रात के अंधेरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें बेहतर मुख्यमंत्री बता चुके हैं. लेकिन इन दोनों से मुलाकात चुनाव के एलान से पहले हुई थी. लेकिन बीच चुनाव में विरोधी पार्टी के मीडिया प्रमुख से मुलाकात करके बिहारी बाबू ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.
शत्रुघन सिन्हा इन दिनों पार्टी में साइड लाइन चल रहे हैं. बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक होने के बाद भी कहीं प्रचार नहीं कर रहे हैं. पार्टी भी कहीं प्रचार कराने का रिस्क नही ले रही है. इतना ही नहीं बिहारी बाबू इन दिनों लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं. मोदी की कथित रैली रद्द होने के विवाद को विरोधियों के साथ ही बिहारी बाबू ने भी हवा दी थी. जबकि पार्टी कह चुकी है कि 16 अक्टूबर को पीएम मोदी की कोई रैली ही तय नहीं थी.
इसके अलावा आरक्षण और दाल के दाम को लेकर भी अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. दो दिन पहले ही पहले और दूसरे चरण के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत को लेकर भी बिहारी बाबू आशंका जता चुके हैं. जबकि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज ही कहा है कि बिहार में जिन 81 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं उनमें से पार्टी 58 सीटों पर जीतेगी. फिल्मी दुनिया में शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघन सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं.बिहारी बाबू वाजपेयी सरकार में कई मंत्रालय संभाल चुके हैं. लेकिन मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज हैं और समय समय पर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहते हैं. पिछले दिनों चर्चा चली थी कि पत्नी के टिकट के लिए पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयानबाजी कर रहे हैं. और नीतीश की तारीफ कर रहे हैं.
हालांकि पत्नी को किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. सूत्र बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीते या हारे शत्रुघन सिन्हा पर कार्रवाई होगी. हो सकता है पार्टी निलंबित करे या फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में संसद की सदस्यता भी जा सकती है.
0 comments:
Post a Comment