LAUNCHED: 4GB RAM और शानदार डिस्प्ले वाला ओप्पो R7s........latest news update by police prahari news

नई दिल्ली: चाईनीज कम्पनी ओप्पो ने दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान अपना नया स्मार्टफोन R7s लॉन्च किया हालंकि कम्पनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च होगा, उसके बाद सिंगापुर, ताइवान और फिर दूसरे अन्य देशों में. कम्पनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि भारत में यह फोन कब आएगा.

as per ABP : 



4G ड्यूल सिम वाला यह फोन माइक्रो और नैनो दोनों सिम स्लॉट में है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है. फोन का ख़ास फीचर इसकी रैम है, फोन में 4GB रैम है जिससे इस पर काम काफी तेजी से किया जा सकता है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.


फोन का मुकाबला Asus के Zenfone 2 से होगा जो इसी फीचर वाला फोन है.

आइये जानते हैं इसके कुछ और फीचर्स -

कीमत -  अभी तय नहीं
कैमरा - 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
रैम - 4GB
प्रोसेसर - ऑक्टा कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 615 (MSM8939)
डिस्प्ले - 5.5 इंच
मेमोरी - 32GB, 128GB तक बढ़ाई जा सकती है
एंड्राइड - 5.1.1
वजन - 155 ग्राम






Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment