एयरसेल देशभर में देगा फ्री इंटरनेट सर्विस......latest news update by police prahari news

as per ABP :  एयरसेल के कस्टमर्स एक साल में बेसिक इंटरनेट सुविधा फ्री पा सकते हैं. कंपनी ने मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की रणनीति के तहत इस पहल की तैयारी की है. एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने बताया, "हमारा इरादा है कि प्रत्येक व्यक्ति की इंटरनेट तक पहुंच होनी चाहिए.


इसकी पहुंच केवल कुलीन लोगों तक सीमित नहीं होनी चाहिए. हमने तमिलनाडु में नि:शुल्क मूलभूत इंटरनेट सेवा शुरू की है और एक साल में यह पूरे भारत में उपलब्ध हो जानी चाहिए."

कंपनी अपने "फ्री बेसिक इंटरनेट प्रोग्राम" के तहत 64 Kbps डाउनलोड स्पीड के साथ इस सेवा की पेशकश कर रही है.

एयरसेल के उपाध्यक्ष (डाटा, डिवाइस व ऑनलाइन) सुनील खुट्टम ने कहा, "नए ग्राहकों के लिए यह तीन महीने तक नि:शुल्क है और इसके बाद यदि वे सक्रिय बने रहना चाहते हैं तो उन्हें एक महीने में कम से कम 150 रूपए का रीचार्ज करना होगा."
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment