राखी सावंत को 'विवादों की रानी' कहलाना पसंद......latest news update by police prahari news

as per ABP :  बॉलीवुड अभिनेत्री और आइटम गर्ल राखी सावंत अपने बड़बोलेपन के लिए चर्चित हैं. उनका कहना है कि उन्हें 'विवादों की रानी' कहलाना पसंद है. वह कहती हैं, "आइ लाइक इट!" खबर है कि , "राखी रोनित रॉय के गेम शो 'डील और नो डील' में नजर आएंगी.

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपने मन की बात पर विश्वास रखती हूं और अगर मैं दुनिया की नजर मैं ये हूं तो हूं. मैं 'विवादों की रानी' कहलाने में सिर्फ सहज ही नहीं हूं, बल्कि मैं इसे पसंद करती हूं...आई लाइक इट. लोग हमेशा देखते हैं कि मैं असल जिंदगी मैं क्या हूं."

'डील और नो डील' के राखी सावंत वाले एपिसोड का प्रसारण रविवार को होगा. राखी सावंत इसके बाद फिल्म 'एक कहानी जूली की' में भी नजर आएंगी. यह फिल्म शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित है. इसमें वह अपनी ही बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभा रही हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment