हरियाणा में 7200 कांस्टेबलों की भर्ती......latest news updat by police prahari news

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने राज्य में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 7200 मेल कांस्टेबल, फीमेल कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. इन सभी पदों पर 7 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगें.

as per ABP: 




मुख्य तारीख -
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 6 अक्टूबर
फीस जमा करने की आखिरी तारीख:: 9 अक्टूबर
वेबसाइट: www.hssc.gov.in

वैकेंसी
मेल कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी): 5000 पद
योग्यता: 12वीं पास
मैट्रिक स्टैंडर्ड तक हिन्दी/संस्कृत की नॉलेज हो.
हाइट:
172 सेमी (जनरल), 169  रिजर्व कैटेगरी के लिए
चेस्ट: 83 सेमी- 87 सेमी (जनरल), 81सेमी -85  सेमी रिजर्व कैटिगरी के लिए
पे स्केल: 5200-20200 + ग्रेड पे 2000 रुपये

फीमेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी): 1000 पद
योग्यता: 12वीं पास
मैट्रिक स्टैंडर्ड तक हिन्दी/संस्कृत की नॉलेज हो.
हाइट:
160 सेमी (जनरल), 157 सेमी रिजर्व कैटेगरी के लिए
पे स्केल: 5200-20200 + ग्रेड पे 2000 रुपये

एक्स सर्विसमैन फीमेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी): 140 पद
योग्यता: 12वीं पास, और मैट्रिक स्टैंडर्ड तक हिन्दी/संस्कृत की नॉलेज हो.
हाइट:
160 सेमी (जनरल), 157 सेमी रिजर्व कैटिगरी के लिए
पे स्केल: 5200-20200 + ग्रेड पे 2000 रुपये

एक्स सर्विसमैन मेल कांस्टेबलों (जनरल ड्यूटी): 860 पद
योगय्ता: 12वीं पास, और  मैट्रिक स्टैंडर्ड तक हिन्दी/संस्कृत की नॉलेज हो.
हाइट:
172 सेमी (जनरल), 169 सेमी रिजर्व कैटेगरी के लिए
चेस्ट:
83 सेमी- 87 सेमी (जनरल), 81-85 सेमी रिजर्व कैटेगरी के लिए
पे स्केल: 5200-20200 + ग्रेड पे 2000 रुपये
एज लिमिट: 18-25 साल
सब इंस्पेक्टर (मेल): 200 पद
योगय्ता: स्नातक, और मैट्रिक स्टैंडर्ड तक हिन्दी/संस्कृत की नॉलेज.

फिजिकल स्टैंडर्ड
हाइट: 5 फुट 8 इंच
चेस्ट: 33 सेमी, एक्पैंशन 1.5
रिजर्व कैटिगरी कैंडिडेट्स को हाइट और चेस्ट मेजरमेंट में 1 इंच की छूट है.
पे स्केल: 9300-34800+ ग्रेड पे 4000 रुपये
एज लिमिट: 21-27 साल
सिलेक्शन प्रॉसेस
फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
नॉलेज टेस्ट
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
इंटरव्यू कम पर्सनैलिटी टेस्ट
आवेदन शुल्क
कैटिगरी 1-4 तक
जनरल (मेल एंड फीमेल): 100 रुपये
कैटिगरी 5
जनरल (मेल एंड फीमेल): 150 रुपये

एप्लिकेशन फीस नेट बैंकिंग या ई चालान के द्वारा जमा की जएगी. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला,पंजाब नैशनल बैंक, एसबीआई, और आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के रजिस्ट्रेशन के 48 घंटे के बाद एप्लीकेशन फीस जमा की जाएगी.

नोट: रिजर्वेशन का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को ही मिलेगा.

कैसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 सितम्बर से शुरू होगी. www.hssc.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें. ऑनलाइन अप्लाई के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रिंट निकाल लें. पुरी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें. ऑनलाइन सबमिशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म और ई-चालान का प्रिंट निकाल लें. फॉर्म की हार्डकॉपी और संबंधित डॉक्यूमेंट्स इंटरव्यू के समय अपने साथ जरूर ले जाएं.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment