as per ABP news:
दादरी कांड और गोमांस को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने नया शगूफा छोड़ दिया है. आजम ने कहा है कि देश का माहौल खराब हो चुका है इसलिए अब देश में इमरजेंसी लगा दी जानी चाहिए. इससे पहले आजम ने यूएन जाने की जिद कर विवाद पैदा कर दिया था.
आज़म खान ने देश के माहौल का हवाला देते हुए राष्ट्रपति से देश में राष्ट्रपति शासन लगाने और दोबारा लोक सभा चुनाव कराने की बात भी कही है. आज़म खान ने कहा है कि देश में मानव अधिकारो का हनन हो रहा है. इस पर बड़ी-बड़ी रिपोर्ट आई है.
आजम के अनुसार आर. एस. एस. ने देश को अनडिक्लियर्ड हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया है. संविधान की घज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं. ऐसे में राष्ट्रपति की ये ज़िम्मेदारी होती है की कानून लागू करने के लिए देश में इमरजेंसी लगाये और चुनाव करायें.
0 comments:
Post a Comment