as per ABP :
नई दिल्ली : अगर आप अपना रिश्ता लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो आपको ऐसी लड़कियों से अफेयर करना चाहिए जो हमेशा आपको प्यार करती रहें. जानिए, कैसे पहचाने कौन सी लड़की आपको चाहेगी उम्रभर.
जो लड़की हमेशा आपके साथ विशेष अंदाज में पेश आए. आपको उसके साथ हमेशा स्पेशल महसूस हो तो ऐसी लड़कियां ताउम्र आपको प्रिंस की तरह रखेंगी.
वो आपकी काफी केयर करती है आपकी छोटी-छोटी चीज का ध्यान रखती है तो समझिए वो आपकी लाइफ पार्टनर बन सकती हैं.
उसकी मां आपको पसंद करती है. उसके घर में आप उसके बेस्ट फ्रेंड के तौर पर जाने जाते हो. अगर आप उसे पसंद करते हैं तो बेझिझक रिश्ता आगे बढ़ा सकते हैं.
अगर वो आपको अपनी ख्वाहिशों के बारे में बताती है. अपनी पसंद-नापसंद के बारे में बताती है तो समझिए वो खुद आपसे रिश्ता आगे बढ़ना चाहती है. वो चाहती है कि आप उसके बारे में जानें.
अगर वो आपसे अपने फ्यूचर के बारे में बात करती है. उसको बच्चों के बारे में बात करना पसंद हैं. आपके कमरे को आपके घर को कैसे सजाएं, आपका लाइफस्टाइल कैसा हो, इन सबके बारे में बात करती है तो इसका मतलब है कि वो आपकी राइट च्वॉइस है और आपको जीवनभर खुश देखना चाहती है.
अपने दुख की बाते आपसे करती है. अपनी सारी खुशियां आपसे बांटती है. अगर उसे कोई पसंद नहीं या फिर आप किसी लड़की से बात करते हैं तो उसको बर्दाश्त नहीं तो समझ लीजिए ये लड़की आपकी राइट च्वॉइस है.
वो आपको अपनी बचपन की बातें बताती हैं. अपने सपनों के बारे में बताती है. उसके लिए दुनिया में सबसे प्यारा कौन है. इस तरह की बातें हो तो समझ लो वो आपकी उम्र भर कदर करने वाली है.
अगर वो आपको कहे कि आपके बिना उसे कुछ खालीपन और अधूरापन लगता है तो समझ लीजिए आपको सही लाइफ पार्टनर मिल गई.
0 comments:
Post a Comment