as per ABP : सुपरसंडे में बिग बॉस में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को प्रमोट करने अभिनेत्री सोनम कपूर पहुंची हैं. इस शो के होस्ट और इस फिल्म के हीरो सलमान खान और सोनम ने यहां फिल्म के टाइटल ट्रैक पर एक शानदार परफार्मेंस भी दिया है.
यहां पर सोनम कपूर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव शेयर किए हैं. इंटरेस्टिंग ये है कि सोनम कूपर ने शो पर अपनी इस फिल्म का एक गाना भी गाया है. दरअसल सलमान ने यह बताया है कि सोनम भी अच्छा गाती है फिर क्या था सोनम को गुनगुनाना ही पड़ा.
आज एक लीडिंग टीवी चैनल के एंकर द्वारा होस्ट किए लाइव चैट में सोनम कपूर और अभिनेता आयुष्मान खुराना एक के बाद एक प्रतिभागियों से सवाल पूछे हैं. दिलचस्प ये है कि आज के शो में सोनम कपूर शो की प्रतिभागी मंदाना की प्रशंसा करती दिखेंगी.
यहां पर सोनम कपूर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव शेयर किए हैं. इंटरेस्टिंग ये है कि सोनम कूपर ने शो पर अपनी इस फिल्म का एक गाना भी गाया है. दरअसल सलमान ने यह बताया है कि सोनम भी अच्छा गाती है फिर क्या था सोनम को गुनगुनाना ही पड़ा.
आज एक लीडिंग टीवी चैनल के एंकर द्वारा होस्ट किए लाइव चैट में सोनम कपूर और अभिनेता आयुष्मान खुराना एक के बाद एक प्रतिभागियों से सवाल पूछे हैं. दिलचस्प ये है कि आज के शो में सोनम कपूर शो की प्रतिभागी मंदाना की प्रशंसा करती दिखेंगी.
मंदना के बारे में सोनम का कहना है कि वह काफी बोल्ड हैं और उनकी हिंदी भी काफी सुधार हो रहा हैं. वहीं कीथ से सोनम सवाल करेंगी कि जब पार्टनर एक्सचेंज का मौका मिला था तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रोशेल को पार्टनर बनाने की कोशिश क्यों नहीं की. हालांकि शनिवार को इस बात का जवाब रोशेल सलमान को दे चुकीहैं. लेकिन देखना ये है कि सोनम के इस सवाल का जवाब क्या कीथ क्या देंगे.
बेघर हुए अंकित गेरा
आज एलिमिनेशन की रात है और ऐसी खबरें हैं कि सबसे कम वोट पाकर अंकित गेरा इस घर से बेघर हो गए हैं. इस हफ्ते बाहर होन के लिए अंकित-अरविंद, रिमी-सुयश, युविका-विकास और रूपल-दिगांगना की जोड़ी नॉमिनेट थे. सलमान ने शनिवार रात ही बता दिया खा कि रिमी और सुयश सेफ हैं और इस हफ्ते घर से बाहर नहीं होंगे.
बिग बॉस के घर में विवादों में रहने वाली जल्दी बाहर नहीं होते हैं लेकिन अंकित कैसे हो गए इससे दर्शकों को थोड़ी हैरानी जरूर होगी. अंकित की एक्स गर्लफ्रेंड रूपल त्यागी शो में हैं और दोनों में कुछ ना कुछ अनबन होती ही रहती हैं. फिलहाल क्या वाकई में अंकित घर से बेघर हुए हैं ये जानने के लिए एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा.
शनिवार को इस शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने शाहिद कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे थे. शाहिद और आलिया घर के अंदर प्रतिभागियों से मिलने भी गए. यहां आलिया ने शो के प्रतिभागी प्रिंस नरूला की काफी प्रशंसा की. आलिया ने प्रिंस नरूला और युविका को डेट करने का भी मौका दिया.
0 comments:
Post a Comment