नई दिल्ली: अब तक आप एटीएम से क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से रुपये निकलते रहे हैं लेकिन जल्द ही आप एटीएम से छोटे लोन भी ले सकेंगे. जी हां! एचडीएफसी बैंक जल्द ही ऐसी सुविधा ला रहा है जिसमें आप एचडीएफसी के एटीएम से कभी भी कहीं भी लोन ले सकेंगे.
as per ABP:
as per ABP:
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 10 सेकेंड में लोन मुहैया कराने की योजना लॉन्च की है, जो पूरी तरह पेपरलेस होगी. यह योजना सिर्फ पर्सनल लोन के लिए है. ग्राहक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैकिंग के जरिए अपना बैंक अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं. लॉग-इन के बाद अकाउंट में मौजूद लोन (अवेल लोन) के विकल्प पर क्लिक करते ही ग्राहक को महज 10 सेकंड में लोन हासिल हो जाएगा. बैंक के मुताबिक, यह लोन बिना किसी झंझट के आसानी से हासिल किया जा सकेगा. यह पूरी तरह पारदर्शी है.
इस योज़ना के बाद अब बैंक एटीएम से लोन उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है. एचडीएफसी बैंक के भारत में कुल 1107 एटीएम हैं जिनमे 2.27 करोड़ कस्टमर अपने डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से हर महीने 3.4 करोड़ के रुपये का ट्रांजैक्शन करते हैं.
अब तक एटीएम से पैसों की लेनदेन का काम होता है, इस सुविधा के शुरू होने के बाद एटीएम बैंकों के बाकी काम भी कम कर देंगे.
'फ़ास्ट पर्सनल लोन' नाम की ये सुविधा सिर्फ एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए ही होगी. जहां कस्टमर एटीएम स्क्रीन पर सभी ऑफर देख पायेगा, साथ ही कुछ ही 'क्लिक्स' में पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकेगा. फ़िलहाल शुरुआत में बैंक ये सुविधा सिर्फ सैलरी अकाउंट और कॉर्पोरेट कस्टमरों के लिए ही उपलब्ध कराएगा.
एचडीएफसी बैंक के सीनियर एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसीडेंट अरविन्द कपिल के मुताबिक,अब कस्टमर वाकई में एटीएम से कुछ ही मिनट में लोन ले सकेंगे. '' उदहारण के लिए एचडीएफसी बैंक के सैलरी अकाउंट वाले कस्टमर अपने लंच टाइम में मिलने वाले बेहद कम समय में भी अपने ऑफिस में लगे बैंक के एटीएम से 'पर्सनल लोन' कुछ ही मिनट में लेकर वापस आ सकते हैं.'
0 comments:
Post a Comment