'SHIVAAY' को पीछे छोड़ा 'AE DIL HAI MUSHKIL' ने

--
 काफी समय से विवादों में फंसी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हो गई है और इसे समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग दी है. इस फिल्म ने पहले दिन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही है और अच्छी कमाई की है। 

-- --
















 --
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि इस फिल्म ने पहले दिन 13.30 करोड़ की कमाई की है। 

ये कमाई इसलिए अच्छी मानी जा रही है क्योंकि धनतेरस के दिन लोग वैसे ही काम में व्यस्त रहते हैं इसलिए बावजूद इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा है। 

इस फिल्म ने रनबीर कपूर की पिछली फिल्म की ओपेनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रनबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की थी। 

निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अभिनेता रणबीर कपूर, एश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा और फवाद खान हैं। 

फिल्म में अभिनेत्री एश्वर्या राय के साथ रणबीर कपूर की हॉट केमेस्ट्री दिखाई गई है। 

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से 'ऐ दिल है मुश्किल' का काफी विरोध हुआ था और सिनेमा ऑनर्स एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा था कि सिंगल स्क्रीन में ये फिल्म रिलीज नहीं करेंगे। हालांकि मल्टीप्लेक्स के साथ ही ये फिल्म का सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी रिलीज हुई है। 

इस फिल्म का एक दो जगह विरोध तो अब भी हो रहा है लेकिन रिलीज पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। 

इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन की ‘शिवाय’ भी रिलीज हुई है। शिवाय के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का भी इंतजार है। लेकिन इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर है। 

उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार का फायदा इस फिल्म को खूब मिलेगा और ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी। 



-- Sponsored Links:-





Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment