OMG : अब तो बिना कार्ड के निकलेंगे पैसे

--

 नई दिल्ली: नए साल पर बैंक ऐसे एटीएम मशीन लगाने जा रहे हैं, जिससे पैसा निकालने के लिए न तो आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ेगी और न ही एटीएम पिन की। पैसे निकालने के लिए सिर्फ आपके फिंगर प्रिंट्स और आंखों की पुतली को स्कैन करने की जरूरत होगी।
-- --
--

इकोनॉमिक टाइम्स में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक जल्द ही बायोमेट्रिक एटीएम का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, जिनमें कस्टमर्स के फिंगर प्रिंट्स और रेटिना को स्कैन करने के बाद कैश निकाला जा सकेगा। 2017 की शुरुआत में इन बायोमेट्रिक एटीएम का ट्रायल किया जाएगा और ट्रायल पास होने के बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

दरअसल आरबीआई ने पिछले महीने सभी कॉमर्शियल, रीजनल, कोऑपरेटिव औऱ पेमेंट बैंकों को जल्द से जल्द मार्केट में बायोमेट्रिक एटीएम लाने का फरमान जारी किया था। साथ ही आरबीआई ने बैंकों को अपने सभी कस्टमर्स के अकाउंट आधार नम्बर से जोड़ने को कहा है ताकि वे बायोमेट्रिक एटीएम का लाभ उठा सकें।

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बैंकों ने बायोमेट्रिक एटीएम लाने की तैयारी शुरु भी कर दी है, एक बैंक अभिकारी के मुताबिक, ‘हमारी योजना है कि कुछ चुनिंदा शहरों और स्थानों पर बायोमेट्रिक एटीएम लगाए जाएंगे, जब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक इस बारे में ज्यादा खुलासा करना ठीक नहीं है, लेकिन इतना तय है कि नए साल पर बायोमेट्रिक एटीएम मार्केट में आ सकते हैं’

बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, देश में करीब एक अरब लोग आधार योजना से जुड़ चुके हैं। शुरुआत में यह एटीएम कुछ चुनिंदा शहरों में ही लगाए जाएंगे और फिर धीरे-धीरे इनका विस्तार होगा। बैंकों का काम यह निर्धारित करना होगा कि उनके सभी कस्टमर्स के अकाउंट आधार नम्बर से जुड़े हों ताकि वे इस सुविधा का लाभ उठा सकें।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment