हमीरपुर में सजा करोड़ों का बाजार

--
 सुमेरपुर धनतेरस को लेकर बाजार में खूब रौनक दिखाई दे रही है। गुरुवार को साप्ताहिक बन्दी होने के बावजूद सारा दिन बाजार में दुकानें सजाने का काम चलता रहा। साथ ही कुछ लोगों ने खरीदारी भी करनी शुरू कर दी है। वही बाजार के अंदर चौपहिया वाहनों की धमाचौकड़ी के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। व्यापारियों के साथ-साथ बाजार में आने वाली आम जनता भी परेशान है।

-- --
--

शुक्रवार को धनतेरस है। जिसे लेकर बाजारों में दुकान सजाने की होड़ लगी हुई है। पूरे बाजार में व्यापारियों ने पाण्डाल लगाकर दुकाने सजा रखी है। वहीं धनतेरस पर्व के चलते सर्राफा व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों को दुल्हन की तरहा सजा रखा है। इस पर्व के चलते शहर के सुभाष बाजार, आकिल तिराहा, किंग रोड सहित अन्य स्थानों में भी दुकाने सजाई जा रही है। जिसमें धनतेरस पर्व को लेकर जमकर खरीदारी होगी। फिलहाल में व्यापारियों का कहना है कि बीते सालों के सापेक्ष इस वर्ष ग्राहकों का सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

लोगों में पहले जैसा उत्साह भी देखने को नहीं मिल रहा है। शहर में सर्राफा की दुकानों के साथ-साथ स्टील के बर्तनों, चांदी के गणेश लक्ष्मी सहित मिट्टी के दीपकों, लाईट की दुकानों को पाण्डल लगा कर सजाने का काम किया गया है। धनतेरस पर्व को लेकर सर्राफा की दुकानों में चांदी की मछली, कृष्ण-राधा की मूर्ति आकषर्ण का केंद्र बनी हुई है। इसके आलावा इलेक्ट्रानिक की दुकानों में भी विभिन्न प्रकार के आइटम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हुए है।

वहीं धनतेरस को लेकर गुरुवार के दिन से ही बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है। साप्ताहिक बन्दी के बावजूद दुकाने खुली रहीं। जिनमें छूट पुट खरीदारी भी होती रही। लेकिन बाजारों के अंदर चौपहियों वाहनों की धाम चौकड़ी ने लोगों को परेशान कर के रख दिया है।

व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा है कि इस त्यौहार को देखते हुए बेरिकेडिंग कराई जाए ताकि चौपहिया वाहन बाजार के अंदर न घुस सकें ताकि लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।



 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment