सहवाग ने स्पेशल विश किया प्रेसिडेंट ओबामा को जन्मदिन, जानें कैसे

--

-- --
--
टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग आजकल ट्विटर भी अपने विस्फोटक ट्वीट्स के जरिये धमाल मचाए हुए हैं। 'मुल्तान के सुल्तान' के नाम से मशहूर सहवाग ने गुरूवार को कुछ इसी अंदाज़ में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी विश किया। उनके इस ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी जबरदस्त प्रतिक्रिया दीं।
क्या लिखा सहवाग ने
सहवाग ने अपने अनूठे अंदाज़ में अमेरिकी राष्टपति बराक ओबामा को उनके 55 वे जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ''जन्मदिन मुबारक बराक ओबामा। बच्चों के लिए आपका प्यार देखकर कई बच्चे कहते होंगे 'ओबामा, बी माइ मामा।''
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि सहवाग अपने इस गज़ब अंदाज में ट्वीट कर रहे हैं। इसे पहले भी सहवाग ने सीनियर क्रिकेटर अरुण लाल, महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर को भी कुछ इसी अंदाज़ में विश किया था।
हाल ही हरभजन सिंह की बेटी के जन्म पर उनके ट्वीट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। भज्जी को पिता बनने की बधाई देते हुए सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, ' हरभजन सिंह और गीता बसरा को पैरेंट्स बनने के लिए बधाई। भज्जी मैदान में तो बाप पहले ही था, अब पापा भी बन गए।'


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment