MP में पतंजलि करेगी 500 करोड़ रुपये का निवेश

--

-- --
--
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड को 500 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के धार जिले में खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिये आकर्षित करने में सफल हो गई है। अब पंतजलि अपनी खाद्य प्रसंस्करण की यूनिट लगाकर मध्य प्रदेश के धार में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस कारखाने से प्रत्यक्ष रूप से करीब 700 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
मध्य प्रदेश के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जब हमें पता चला था कि महाराष्ट्र सरकार नागपुर में खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिये 400 एकड़ जमीन देने को उत्सुक है। तब हमंने इस परियोजना को मध्य प्रदेश में लाने के लिए विचार किया। हमारे अधिकारियों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को मध्य प्रदेश आने तथा खाद्य प्रसंस्करण परियोजना में 500 करोड़ रपये के निवेश को लेकर आकर्षित करते रहे। उन्होंने कहा कि हमने जो प्रयास किया, उसका हमें ईनाम भी मिला।
मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के प्रबंध निदेशक कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि हमने धार जिले में 7,000 एकड़ में फैले पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 40 एकड़ जमीन का पतंजलि आयुर्वेद के लिये सीमांकन किया है।
मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट फैसिलिएशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि सरकार ने हाल ही में 25 लाख रुपये प्रति एकड़ के भाव पर 40 एकड़ जमीन पतंजलि आयुर्वेद को देने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी को राज्य की नीतियों एवं नियमों के अनुसार टैक्स के लाभ मिलेंगे. साथ ही मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि हमने पंतजलि आयुर्वेद से तीन साल में उत्पादन शुरू करने के लिए कहा है।




 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment