J&K : मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद

--

-- --
--
नई दिल्ली/जम्मू : पिछले ही माह से जारी हिंसा कश्मीर में अभी भी जारी है। रह-रहकर अलग-अलग स्थानों से घटनाओं की सूचनाएं आ रही हैं। केंद्र के प्रयासों और राज्य सरकार की कार्रवाई के बाद भी स्थिति पर पूरी तरह से काबू नहीं किया ज सका है। यही नहीं अब जम्मू कई अलग शहरों तक हिंसा की आग फैल रही है।
एक संप्रदाय के लोगों ने देश विरोधी नारे लगाये
कश्मीर में जारी हिंसा की आग जम्मू के राजौरी, किश्तवाड़, भद्रवाह, डोडा और रामबन ज़िलों तक पहुंच चुकी है। इन जिलों में बीती रात एक संप्रदाय के लोगों ने देश विरोधी नारे लगाये। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन जम्मू में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी है।
सेना ने इसे लेकर एक बयान जारी किया
इस बीच सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुडा ने आज यहां जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। उन्होंने हिंसा प्रभावित घाटी में शांति लाने के लिए राज्य सरकार को हर मुमकिन सहायता का आश्वासन दिया। सेना ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है।
सैन्य कमांडर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है
उसमें कहा गया है कि श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ के साथ सैन्य कमांडर ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है। कहा गया है कि जल्द से जल्द शांति लाने में सेना सरकार को हर संभव सहायता देगी। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल हुडा ने घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की।
नौ जुलाई को घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे
आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही नौ जुलाई को कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।  इसके बाद प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़पें हुईं और अबतक इसमें करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 5600 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
शिक्षा मंत्री के आवास पर फेंका गया था बम
जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों से चल रही अशांति के बीच एक और घटना सामने आई थी। राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के परायपोरा स्थित आवास पर पिछले सप्ताह रात में पेट्रोल बम फेंका गया था। पुलिस ने बताया था कि अज्ञात हमलावरों द्वारा फेंके गये बम से कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
पाकिस्तान भी लगातार हस्तक्षेप कर रहा है
इसके साथ ही पाकिस्तान भी लगातार जम्मू-कश्मीर में मामले में हस्तक्षेप कर रहा है। भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने की कोशिश की जा रही है। यही नहीं भारतीय सुरक्षावबलों से मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी बुरहान वानी को पाक सरकार ने हीरो बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है और उसे शहीद तक कह दिया है।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment