आखिर गुजरात का नया सीएम कौन होगा

--

-- --
--
आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी घोषणा आज होगी। भाजपा विधायक दल की बैठक आज गांधीनगर में होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा। सीएम की दौड़ में नितिन पटेल सबसे आगे हैं।
विधायक दल की बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और नितिन गडकरी समेत दो पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। 
इससे पूर्व अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद में उम्मीदवार के चुनाव हेतु पार्टी के नेताओं के साथ गहन बैठक की। भाजपा के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री पद से आनंदीबेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। इसके साथ ही नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है, जो 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेगा।
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री विजय रूपानी ने कहा कि शुक्रवार शाम गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक होगी और वहीं नए मुख्यमंत्री की घोषणा होगी।
शाह के आवास पर हुई लंबी चर्चा के बाद रूपानी ने कहा, अमित शाह के अलावा, पार्टी के सभी विधायक, पदाधिकारी और हमारे पर्यवेक्षक नितिन गडकरी तथा सरोज पांडेय बैठक में शामिल होंगे।
नितिन पटेल सबसे मजबूत दावेदार
मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार माने जा रहे स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री विजय रूपानी के साथ हुई पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में भी शामिल थे।
संवाददाताओं द्वारा सवाल करने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद स्वीकार करेंगे, सीधा जवाब देने से बचते हुए पटेल ने कहा, पार्टी जिसे भी चुने, हम सभी साथ मिलकर काम करेंगे।
मुख्यमंत्री पद के लिए जिनके नाम सामने आ रहे हैं वे हैं कैबिनेट में नंबर दो नितिन पटेल, केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपला और विधानसभा अध्यक्ष तथा आदिवासी नेता गनपत वासवा।
पहले रूपानी का नाम भी सामने आया था लेकिन उन्होंने बुधवार को संकेत दिया कि वह इस दौड़ में शामिल नहीं हैं और वर्तमान काम से बहुत संतुष्ट हैं। इसके बाद नितिन पटेल मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment