--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
लखनऊ: समाजवादी पार्टी
के मुखिया मुलायम सिंह ने फिर पार्टी नेताओं की जोरदार क्लास लगाई और इस
दौरान उन्होंने तल्ख नसीहतें भी जे डाली। दरअसल, मुलायम सिंह को जब भी मंच
मिलता है, वो खरी खरी सुना देते है। जब बगल में सीएम बेटे अखिलेश रहते हैं,
तो वे टीचर के रोल में आ जाते हैं।
लखनऊ में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयन्ती के मौके पर ऐसा ही हुआ।
पार्टी अध्यक्ष मुलायम ने नेताओं और
कार्यकर्ताओं से तल्ख लहजे में कहा कि अगर ज़मीन कब्जे करते रहोगे तो फिर
सरकार कैसे बनेगी। मुलायम ने न सिर्फ नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहतें
दी, बल्कि अखिलेश यादव को उन लोगों से दूर रहने को कहा जो उन्हें घेरे रहते
हैं और सच से दूर रखते हैं।
मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी में महिलाओं को आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने ममता बनर्जी, जयललिता के काम की तारीफ़ की।
आपको बता दें कि ऐसे कई मौके आए जब मुलायम
सिंह ने मंच से ही अखिलेश यादव को फटकार दिया। अखिलेश भी कह चुके हैं
उन्हें पता ही नहीं चलता नेता जी कब पार्टी के अध्यक्ष बन जाते है और कब
पिता। पार्टी नेताओं की तरह अखिलेश भी मुलायम को नेताजी ही कहते हैं।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment