शाहरुख खान : मुझसे ज्यादा सयाना कोई नहीं है

--

-- --
--

नोएडा : हिंदी फिल्मों के 'बादशाह' शाहरुख खान का कहना है कि उनसे ज्यादा सयाना कोई नहीं है, यहां तक कि उनके बड़े बेटे आर्यन भी नहीं। शाहरुख (50) कभी अपनी मन की बात लाग-लपेट के साथ या उसमें घालमेल कर नहीं बोलते हैं। वह बेबाकी से अपनी बात कहते हैं।
जब उनसे पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि किशोरावस्था में वह ज्यादा सयाने थे या उनका बड़ा बेटा आर्यन ज्यादा सयाना है? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझसे ज्यादा सयाना कोई नहीं है और शायद मुझसे ज्यादा बेहतर दिखने वाला भी कोई नहीं है। वह (आर्यन) मुझसे बेहतर कपड़े पहनता है, क्योंकि वह मेरे कपड़े मार लेता है। लेकिन वह मुझसे सयाना नहीं है।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment