--
-- --
--
होबार्ट।ऑस्ट्रेलिया की कोतो नाकामुरा हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। पर नाकामुरा बेटे के जन्म से ज्यादा खुश नहीं हैं। क्योंकि वह बेटी चाहती थीं। नाकामुरा को जब पता चला कि बेटा हुआ है तो वह हैरान रह गईं। उनकी आंखों में आंसू आ गए। दरअसल, नाकामुरा को उम्मीद थी कि बेटी ही जन्म लेगी। बेटी का स्वागत करने के लिए उन्होंने खास तैयारियां भी कर रखी थीं। हालांकि परिवार ने समझाया तो चेहरे पर खुशी लौटी। इन पलों को होबार्ट की फोटोग्राफर जेसिका जैक्सन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वह चार साल से मां बनने वाली महिलाओं के फोटो खींच रही हैं। जापानी मूल की नाकामुरा 20 मई को होबार्ट में पहली बार मां बनी। नाकामुरा और उनके पति नियाकानसैफी को उम्मीद थी उनकी गोद में बेटी की ही किलकारी गूंजेगी। बेटी के लिए कर रखी थी सारी तैयारियां...
दोनों ने बेटी का नाम हिनाटा रखना तय किया था। उसके लिए गुलाबी रंग के कपड़े, गुड़िया और कुछ खिलौने भी खरीदकर ले आए थे। नाकामुरा कहती हैं ‘मैंने हमेशा से बेटी को जन्म देने का ख्वाब पाल रखा था। प्रेग्नेंसी के बाद जब मैंने लोगों को बात करते हुए सुना कि बेटा हुआ है तो मुझे लगा शायद वे मजाक कर रहे हैं। यह सुनकर मेरी जुबान से एक शब्द तक नहीं निकला। जब तक मैंने बेटे को देख नहीं लिया। लोगों ने मुझे समझाया की जेंडर से क्या फर्क पड़ता है बेटा हो या बेटी। मैंने बेटे का नाम टाइगा रखा है। जिसका जापानी भाषा में अर्थ होता है ‘बड़ा और दयालु’।’ फोटोग्राफर जेसिका कहती हैं ‘हम सभी लेबर रूम में मजाक कर रहे थे कि सोचो यदि बेटा हुआ तो नाकामुरा का क्या होगा। और वास्तव में नाकामुरा ने बेटे को ही जन्म दिया। मैंने उस दौरान नाकामुरा की जो फोटो खींचे, उसे देखकर मैं एक हफ्ते तक सोचती रही, कुछ बोल तक नहीं पाई।’
--
Sponsored Links:-
-- --
--
होबार्ट।ऑस्ट्रेलिया की कोतो नाकामुरा हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। पर नाकामुरा बेटे के जन्म से ज्यादा खुश नहीं हैं। क्योंकि वह बेटी चाहती थीं। नाकामुरा को जब पता चला कि बेटा हुआ है तो वह हैरान रह गईं। उनकी आंखों में आंसू आ गए। दरअसल, नाकामुरा को उम्मीद थी कि बेटी ही जन्म लेगी। बेटी का स्वागत करने के लिए उन्होंने खास तैयारियां भी कर रखी थीं। हालांकि परिवार ने समझाया तो चेहरे पर खुशी लौटी। इन पलों को होबार्ट की फोटोग्राफर जेसिका जैक्सन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वह चार साल से मां बनने वाली महिलाओं के फोटो खींच रही हैं। जापानी मूल की नाकामुरा 20 मई को होबार्ट में पहली बार मां बनी। नाकामुरा और उनके पति नियाकानसैफी को उम्मीद थी उनकी गोद में बेटी की ही किलकारी गूंजेगी। बेटी के लिए कर रखी थी सारी तैयारियां...
दोनों ने बेटी का नाम हिनाटा रखना तय किया था। उसके लिए गुलाबी रंग के कपड़े, गुड़िया और कुछ खिलौने भी खरीदकर ले आए थे। नाकामुरा कहती हैं ‘मैंने हमेशा से बेटी को जन्म देने का ख्वाब पाल रखा था। प्रेग्नेंसी के बाद जब मैंने लोगों को बात करते हुए सुना कि बेटा हुआ है तो मुझे लगा शायद वे मजाक कर रहे हैं। यह सुनकर मेरी जुबान से एक शब्द तक नहीं निकला। जब तक मैंने बेटे को देख नहीं लिया। लोगों ने मुझे समझाया की जेंडर से क्या फर्क पड़ता है बेटा हो या बेटी। मैंने बेटे का नाम टाइगा रखा है। जिसका जापानी भाषा में अर्थ होता है ‘बड़ा और दयालु’।’ फोटोग्राफर जेसिका कहती हैं ‘हम सभी लेबर रूम में मजाक कर रहे थे कि सोचो यदि बेटा हुआ तो नाकामुरा का क्या होगा। और वास्तव में नाकामुरा ने बेटे को ही जन्म दिया। मैंने उस दौरान नाकामुरा की जो फोटो खींचे, उसे देखकर मैं एक हफ्ते तक सोचती रही, कुछ बोल तक नहीं पाई।’
0 comments:
Post a Comment