मथुरा : अभी तक 17 मौत, डीजीपी मौके पर, कुछ पुलिसवाले लापता

--

-- --
--


मथुरा में हुआ बवाल अभी तक 17 जिंदगानियां निगल चुका है। पोस्टमार्टम में 13 और 4 शव अस्पताल में होने की सूचना है। अभी कोई अधिकारी मौतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और हो सकती है। एसपी सिटी का पोस्टमार्टम अभी होने वाला है।

अभी भी जवाहरबाग में सर्च अभियान जारी है। आज सुबह 2 कब्जाधारी जवाहरबाग़ में पेड़ पर चढ़े मिले। उनके पास से एके 47 की कार्टेज मिली हैं। मौके पर कारतूस के खोखे और बॉड़ी प्रोटेक्टर टूटे मिले।

कुछ पुलिसकर्मियों के लापता होने की भी खबर सामने आ रही है। एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी, डीजीपी जावीद अहमद और गृह सचिव देवाशीष पांडा मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी-श्रद्धांजलि दी जायेगी।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment