बिहार इंटर साइंस व आर्ट्स टॉपरों की आज परखी जाएगी योग्यता

--

-- --
--



बिहार बोर्ड इंटर साइंस और आर्ट्स के टॉपरों की योग्यता शुक्रवार को परखी जाएगी। साइंस और आर्ट्स के पहले पांच स्थान पर रहे कुल तेरह टॉपरों को तीन बजे बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होना है। अगर टॉपर गलत मिले तो उनका रिजल्ट रद्द हो सकता है।

बोर्ड कार्यालय में विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम के सामने टॉपरों का साक्षात्कार होगा। इस दौरान विशषज्ञों के अलावा केवल टॉपर ही रहेंगे। योग्यता परखने के लिए अलग-अलग विषयों के लिए 14 शिक्षकों की टीम बनी है। साइंस के विशेषज्ञों में ज्यादातर पटना सायंस कॉलेज के शिक्षकों के नाम हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार शाम तक सच सबके सामने आ जाएगा।

टॉपरों से कुछ सवाल पूछे जाएंगे। कुछ लिखवाया जाएगा। इनकी कॉपी सामने रखी जाएगी। उसके बाद लिखावट का मिलान किया जाएगा। कमेटी जैसी रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा। कमेटी की अनुशंसा पर रिजल्ट रद्द किया जा सकता है।

रुबी व सौरभ का रहेगा इंतजार

सबकी निगाहें विशुन राय कॉलेज, कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर वैशाली के साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ व आर्ट्स की टॉपर रुबी राय पर टिकी है। इन्हीं दोनों की योग्यता पर सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि इन दोनों टॉपरों की कॉपियां खुद की लिखी हुई नहीं है। इसके अलावा साइंस के तीसरे टॉपर विशुन राय कॉलेज के छात्र राहुल कुमार पर भी सबकी निगाहें रहेंगी।

मूल्यांकन केन्द्र पर हुआ है सब खेल

बिहार बोर्ड के जानकारों की माने तो टॉपर बनाने में जो खेल हुआ है, उसमें मूल्यांकन केन्द्रों का हाथ है। यहीं से कॉपियां इधर से उधर हुई हैं। मूल्यांकन केन्द्रों की देखरेख की जिम्मेवारी संबंधित जिलों के डीएम की थी। देखना यह है कि इस खेल में बोर्ड का कोई कर्मी भी शामिल है या नहीं।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment