नई दिल्ली : दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं का दौर बदस्तूर जारी है। दिल्ली के एनएच-1 पर कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। यह सभी इको स्पोर्ट्स कार में सवार थे। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना अलीपुर में हुई है। कार सवार दिल्ली के करनाल की ओर जा रहे थे।
पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार कार की टक्कर अपने आगे चल रहे बड़े वाहन से हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सभी मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इस बीच अधिकारियों का कहना है कि जिस वाहने भिड़ंत हुई है उसके बारे में भी पता किया जा रहा है। गौरतलब है कि कार का मलबा काफी दूर तक फैला हुआ था। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment