तिरूवनंतपुरम: महाराष्ट्र में वर्धा जिले के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो में लगी भीषण आग में मारे गए 19 सैन्य कर्मियों में से एक मेजर मनोज का पार्थिव शरीर उनके गृह नगर लाया गया। जब मेजर मनोज का पार्थिव शरीर विमान से यहां के एक हवाईअड्डे पर लाया गया तब सैन्य अधिकारियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर पेश किया।
राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बिजली मंत्री कडाकम्पल्ली सुरेन्द्रन वहां मौजूद थे। मेजर मनोज के पार्थिव शरीर को सैन्य अस्पताल में रखा गया है जहां से उसे कल सुबह उनके आवास ले जाया जाएगा। बाद में पूरे सैन्य सम्मान के साथ मेजर मनोज का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment