बिहार में भाई के सामने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

--

-- --
--


अनुमंडल के धेनुकी सरकारी गाछी के पास एक चाय-नाश्ते की दुकान में भाई के सामने एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित नाबालिग किशोरी इसुआपुर थाने की बताई जाती है।

इस मामले में पीड़िता के बयान पर मढ़ौरा थाने में गुरुवार को एक केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने शर्मसार करने वाली इस घटना के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, वह 29 मई की रात करीब आठ बजे अपने बड़े भाई के साथ मढ़ौरा में अपने एक रश्तिेदार से मिलकर पैदल ही अपने घर जा रही थी।

इसी बीच मढ़ौरा के धेनुकी सरकारी गाछी के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया। फिर उन्हें पास की एक चाय-नाश्ते की दुकान में ले गए जहां पहले पीड़िता के भाई को दरिंदों ने धमकाया तथा बांधकर पीटा। फिर लाचार भाई के सामने बहन की अस्मत लूट ली।

दरिंदों ने पीड़िता की भी पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद पीड़िता शिकायत करने के लिए इधर-उधर भटकती रही पर उसे थाने का पता नहीं मिल सका। इधर गुरुवार को पीड़िता मढ़ौरा थाने का पता पूछ अपनी मां के साथ थाना पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस के होश उड़ गए।

एएसपी ने मढ़ौरा पुलिस को त्वरित कार्रवाई का नर्दिेश दिया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ललन साह उर्फ शेखर साह के पुत्र भोला उर्फ संजीत कुमार, झगरु साह के पुत्र मंटू साह, प्रेम शंकर सिंह के पुत्र विक्की कुमार सिंह और अमन कुमार को पकड़ा गया है। इस मामले में छपरा सीजेएम कोर्ट में भी पीड़िता के पिता ने मुकदमा किया है। सीजेएम ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment