बैंक में निकला ढाई फिट का अजगर

--

-- --
--
कानपुर मालरोड पर एसबीआई बैंक के हेड ऑफि‍स में गुरुवार को एक ढाई फिट का अजगर निकल आया। उसे देखकर स्‍टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ चिड़ियाघर लेकर गई तब जाकर सभी की जान में जान आई।

- अजगर की सूचना पर रोड पर खड़े लोग भी बैंक के अंदर आ गए। परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
- उसे एक बैंक स्‍टाफ अजय कुमार ने डंडे से किसी तरह अजगर को पकड़ कर एक मटकी में डाला।
- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे लेकर चिड़ियाघर चली गई। तब जाकर बैंक कर्मचारियों की जान में जान आई।
- अजय कुमार के मुताबिक बैंक परिसर में एक ढाई फिट का अजगर का बच्चा कहीं से निकल आया। उससे बैंक में हड़कंप मच गया। मैंने एक डंडे से अजगर के बच्चे को एक मटकी में बंद कर दिया। उसके बाद वन वि‍भाग की टीम उसे लेकर चली गई।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment