ONO: कंगना को 'चरित्रहीन' कहने पर भड़के रितिक

--

-- -Sponsor-
















नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे रितिक रोशन उनके बचाव में आए हैं। दरअसल, ट्विटर के एक ट्रेंड में कंगना को चरित्रहीन और पब्लिसिटी की भूखी कहा जा रहा था। इस पर रितिक ने कहा कि दूसरों को जज करना चरित्रहिनता है। कुछ भी मामला हो गुस्से को दबाना और प्यार को बढ़ाना चाहिए।

आपको बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर कई आपत्तिजनक कमेंट्स हुए। जिनमें उन्हें प्रचार की भूखी बताया गया। इसके बाद रितिक ने ट्विट कर कहा कि दूसरों को जज करना करैक्टरलेस है। वहीं, रितिक रोशन की ओर से दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में अभिनेत्री कंगना रणौत ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया है। रितिक ने एफआईआर दर्ज कराई है कि कोई व्यक्ति फर्जी तरीके से उनके नाम पर अभिनेता के प्रशंसकों को ईमेल भेजा करता था। अधिकारी ने बताया कि साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी कंगना के घर पहुंचे। वहां कंगना और उनकी बहन रंगोली ने अपने बयान दर्ज कराए। रितिक की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के संबंध में दोनों के बयान बतौर गवाह दर्ज किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने बयान के संबंध में और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

-- Sponsored Links:-

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment