--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
मुंबईः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज अपने मल्टीपर्पज व्हीकल इनोवा क्रिस्टा को मुंबई में लॉन्च किया जिसकी शोरूम में कीमत 13.84 लाख रुपये है। कंपनी ने बताया कि नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और 13 मई से इसे ग्राहकों को देना शुरू कर दिया जाएगा। इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसे इंटरनेशनल मल्टी पर्पज व्हीकल यानी आईएमवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस नई इनोवा को कंपनी ने टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
कार का लुक, डिजाइन
कार के सामने के हिस्से में फ्रेमलेस फ्रंट ग्रिल और स्टाइलिश हेडलैंप लगाया गया है। ये इसके पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा मस्क्यूलर है। गाड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए इसमें एलईडी और क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। कार के लुक को देखें तो इनोवा में बड़ा फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर यूनिट के साथ स्टाइलिश हेडलैंप, 5-स्पोक एलॉय व्हील और एलईडी टेल लैंप मौजूद हैं। डिजाइन के मामले में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार को पहले से ज्यादा रिफाइन और ड्राइवर फ्रेंडली बनाया गया है जो इस गाड़ी को पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं। कई मामलों में कार का लुक टोयोटा फॉर्च्युनर से काफी मिलता-जुलता है।
ग्लासहाउस, मस्क्यूलर फेंडर और झुकी हुई रूफलाइन इस कार के एमपीवी लुक को पूरा करते हैं।
कार का डैशबोर्ड काफी प्रभावी है और इसमें में वुडेन टेक्सचर लगाया गया है सेंटर कंसोल की डिजाइनिंग भी बेहद खूबसबरत है। कार का केबिन काफी सुंदर और लग्जरी अहसास कराता है। कार में 4.2-इंच टीएफटी मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले लगाया गया है जो रेडियो, नेविगेशन डिस्प्ले, ब्लूटूथ और फ्यूल कंजप्शन की जानकारी देने में सक्षम है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है जिसमें डीवीडी प्लेयर लगा हुआ है। नेविगेशन, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स कार में दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स:
इस नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस बनाया गया है। कार के पिछले हिस्से में लगे बूमरैंग शेप्ड टेललैंप अलग तरह से आकर्षित कर सकते हैं। कार में 17-इंच का टायर लगा है जिससे गाड़ी की ग्रिप में सुधार हुआ है और कार का सस्पेंशन काफी अच्छा है। क्रिस्टा भारतीय सड़कों का ऊबड़-खाबड़ एक्सपीरिएंस हाई स्पीड पर भी मुश्किल नहीं होने देती और इसके आरामदायक शॉक ऑब्जर्वर्स कार की राइड काफी कंफर्टेबल बनाते हैं।
कार के इंजन की खास बातें
नई इनोवा क्रिस्टा का 2016 मॉडल दो डीजल वैरिएंट के साथ आता है। इसमें 2.4 लीटर वाला इंजन 146.9 बीएचपी की ताकत के साथ 343 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 2.8 लीटर इंजन 174.5 बीएचपी की ताकत के साथ 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होगा। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों मोड में उपलब्ध है। इस कार में पेट्रोल इंजन उपलब्ध नहीं है। कार के इंजन का रिस्पॉन्स काफी अच्छा है और 1500 आरपीएम के ऊपर जाने पर कार की ड्राइविंग को रोमांचक बना देता है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। टोयोटा क्रिस्टा का ऑटोमेटिक वेरिएंट भी आया है जिसमें 2.8-लीटर डीज़ल इंजन है जो 171 बीएचपी का पावर देगा। इस इंजन को 6-स्पीड सिक्वेंशियल शिफ्ट गियरबॉक्स से सजाया गया है। गियरशिफ्ट इतना स्मूद है कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ड्राइव में अच्छा काम करता है।
कार का कंफर्ट
कार की दूसरी सीट में सिल्वर डैश का इस्तेमाल हुआ है। पूरी कार में 20 बॉटल होल्डर के साथ ही सेकेंड-थर्ड रो में बैठे लोगों के लिए अलग से एसी वेंट लगाए हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सेफ्टी फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में काफी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार के टॉप-एंड जेड वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं। कार में 3 एयरबैग एबीएस और ईबीडी को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।
हालांकि दिल्ली वालों को इस बेहतरीन कार से महरूम रहना पड़ेगा क्योंकि दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा की डीजल कारों पर बैन है इसलिए यह वहां नहीं मिलेगी। इसकी डिलीवरी 13 मई 2016 से भारत के अन्य इलाकों में शुरू हो जाएगी।
--
Sponsored Links:-
कार के सामने के हिस्से में फ्रेमलेस फ्रंट ग्रिल और स्टाइलिश हेडलैंप लगाया गया है। ये इसके पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा मस्क्यूलर है। गाड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए इसमें एलईडी और क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। कार के लुक को देखें तो इनोवा में बड़ा फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर यूनिट के साथ स्टाइलिश हेडलैंप, 5-स्पोक एलॉय व्हील और एलईडी टेल लैंप मौजूद हैं। डिजाइन के मामले में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार को पहले से ज्यादा रिफाइन और ड्राइवर फ्रेंडली बनाया गया है जो इस गाड़ी को पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं। कई मामलों में कार का लुक टोयोटा फॉर्च्युनर से काफी मिलता-जुलता है।
ग्लासहाउस, मस्क्यूलर फेंडर और झुकी हुई रूफलाइन इस कार के एमपीवी लुक को पूरा करते हैं।
इस नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को डुअल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस बनाया गया है। कार के पिछले हिस्से में लगे बूमरैंग शेप्ड टेललैंप अलग तरह से आकर्षित कर सकते हैं। कार में 17-इंच का टायर लगा है जिससे गाड़ी की ग्रिप में सुधार हुआ है और कार का सस्पेंशन काफी अच्छा है। क्रिस्टा भारतीय सड़कों का ऊबड़-खाबड़ एक्सपीरिएंस हाई स्पीड पर भी मुश्किल नहीं होने देती और इसके आरामदायक शॉक ऑब्जर्वर्स कार की राइड काफी कंफर्टेबल बनाते हैं।
नई इनोवा क्रिस्टा का 2016 मॉडल दो डीजल वैरिएंट के साथ आता है। इसमें 2.4 लीटर वाला इंजन 146.9 बीएचपी की ताकत के साथ 343 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 2.8 लीटर इंजन 174.5 बीएचपी की ताकत के साथ 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होगा। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों मोड में उपलब्ध है। इस कार में पेट्रोल इंजन उपलब्ध नहीं है। कार के इंजन का रिस्पॉन्स काफी अच्छा है और 1500 आरपीएम के ऊपर जाने पर कार की ड्राइविंग को रोमांचक बना देता है।
कार की दूसरी सीट में सिल्वर डैश का इस्तेमाल हुआ है। पूरी कार में 20 बॉटल होल्डर के साथ ही सेकेंड-थर्ड रो में बैठे लोगों के लिए अलग से एसी वेंट लगाए हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में काफी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार के टॉप-एंड जेड वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं। कार में 3 एयरबैग एबीएस और ईबीडी को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।
0 comments:
Post a Comment