मेरठ: मेरठ के बाल संप्रेक्षण गृह में बीती रात बाल कैदियों ने डीजे बजाने की मांग को लेकर लगभग पांच घंटे छत पर चढ़कर हंगामा बरपाया। इस दौरान स्थिति नियंत्रण करने आयी पुलिस पर भी बाल कैदियों ने पथराव कर दिया। मौके का फायदा उठा कर कुछ कैदी फरार भी हो गए।
मेरठ स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में फिलहाल 61 कैदी रह रहे हैं। बीती रात अचानक डीजे की मांग को लेकर बाल बंदी भड़क गए और हंगामा बरपा दिया। ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों ने समझने की कोशिश तो उनके साथ मारपीट करते हुए संरक्षण गृह पर कब्जा कर लिया। पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद स्थिति भयानक हो गई। बाल कैदियों ने छत पर रखे ईटों से पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस को स्थिति नियत्रंण में करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वही मौके का फायदा उठा कर कुछ बाल कैदी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने 3 बाल कैदियों को पकड़ लिया है।
हंगामा कर रहे बाल कैदियों का कहना था कि संरक्षण गृह में अच्छा खाना, बीमार होने पर दवाई, टीवी देखने के लिए नही मिलता है। वही पुलिस का कहना है कि कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण नशे आदि का सामान अंदर पहुंच रहा है जिसके कारण बालकैदी ज्यादा आक्रमक हो जाते है। हंगामे के कारणों की जांच कराई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बना दी है। फरार हुए बाल कैदियों में से 3 बाल बंदियों को पकड़ लिया है। पुलिस अन्य फरार बाल बंदियों की तालाश में जुटी हुई है. फरार हुए बाल कैदियों की संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है।
0 comments:
Post a Comment