शर्मनाक : MMS से डरा बेटी को बनाया हवस का शिकार

--

-- -Sponsor-
--

मुंबई : एक बार फिर रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के पुणे में एक लड़की ने अपने ही पिता पर ‘घिनौनी’ हरकत का आरोप लगाया है। आरोपी ने वहशीपन की हद यहीं पार नहीं की है बल्कि पुलिस भी यह सुन कर हैरान है कि पिता वीडियो क्लिप बना कर बेटी को ब्लैकमेल भी करता था। 
मां ने भी नहीं दिया साथ 
अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार पीड़िता का दुख केवल इतना ही नहीं है। उसने पिता की गलत हरकतों की जानकारी जब अपनी मां को दी तो उसने भी उसकी मदद करने के बजाए बुरा-भला ही कहा. लड़की के अनुसार उसकी मां उसे पीटा करती थी और कहा करती थी कि वह उसकी शादी-शुदा जिंदगी खराब कर रही है। 
परिवार को भेज देता था बाहर 
बीबीए के पहले साल में पढ़ रही पीड़िता का आरोपी पिता एक होटल में कैशियर का काम करता है। शिकायत के अनुसार वह उससे पिछले कई सालों से गलत हरकत करते आ रहा था। पीड़िता ने बताया कि उसका पिता, मां और दो भाईयों को जबरन उनके ननिहाल भेज देता था और उसे नहीं जानें देता था। 
चाकू की नोंक पर हवस का खेल
जब भी वह जाने की जिद करती थी वह उसे रोक लेता था। इसके साथ ही चाकू दिखाकर सबकी हत्या की धमकी देता था। धमकी देने के लिए वह वीडियो क्लिप का सहारा भी लेता था। अत्याचार इतना हो गया था कि लड़की ने घर छोड़ कर हॉस्टल में रहना शुरू कर दिया था। 
पढ़ना चाहती है पीड़िता
यही नहीं उसने यह शिकायत भी की है कि दो दफा वह गर्भवती भी हो गई थी। लेकिन, उसके पिता ने उसे दवा खिलाई और खामोश रहने को कहा। उसका कहना है कि वह इन सब से निकल कर अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहती है और जिंदगी को नया आयाम देना चाहती है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment