नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में एक पोर्टल की महिला पत्रकार ने रहस्यमय परिस्थितियों में अपने मकान की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इंदौर की रहने वाली वाली पूजा तिवारी डीएनए न्यूज पोर्टल के लिए काम करती थीं। पिछले दिनों उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद वो बेहद परेशान थीं। पुलिस को उसकी एक सहेली ने बताया है की इस मामले के बाद वेब साइट से उसे सस्पेंड कर रखा था।
पुलिस के मुताबिक़ अमलीन नाम की उसकी सहेली इंदौर से उसके पास आकर रह रही थी। रविवार रात वह अपने फ्लैट में अपने दोस्त हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर अमित और अमरीन खान के साथ थी। और कुछ देर बाद ही उसने छलांग लगाकर जान दे दी। अमलीन ने पुलिस को बताया था की वो अपने खिलाफ दर्ज मामले से बेहद परेशान थी जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है।
पूजा की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल भेज दिया।
पूजा तिवारी व उसके साथी पत्रकार अनुज मिश्रा पर पिछले दिनों आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष अनिल गोयल की शिकायत पर अस्पताल बंद करवाने की धमकी देकर दो लाख रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में 420, 384, 500 तथा 72 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के दर्ज होने के बाद से ही वह परेशान रहती थी और हो सकता है कि इसी परेशानी व तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या की बजहो की जांच कर रही है और उस समय कमरे में मौजूद हरियाणा पुलिस के इन्स्पेक्टर अमित और पूजा की सहेली अमरीन से पूछताछ कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे मामला दर्ज होने के इतने दिनों बाद उसने आत्महत्या की या मामला कोई और है।
0 comments:
Post a Comment