मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर एक ने दी जान

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली : दिल्ली के दो अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों से दो नौजवान कूद गए। इसमें रोहिणी में युवक की मौत हो गई जबकि सुभाष पैलेस मेट्रो स्टेशन पर कूदी लड़की की हालत गंभीर है। मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ती इन घटनाओं ने मेट्रो प्रशासन और दिल्ली पुलिस दोनों के चिंता में डाल दिया है। 
बाहरी दिल्ली में रोहिणी पूर्व स्टेशन पर एक व्यक्ति ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना शाम में हुई और उस व्यक्ति की पहचान अभिषेक गुप्ता के तौर पर की गई है। 
उसकी आयु तकरीबन 35 साल थी। उसे आखिरी बार दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर रोहिणी पूर्व स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक ट्रेन की प्रतीक्षा करते देखा गया था। गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 
हालांकि, उसने यह कदम क्यों उठाया उसके कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इसी तरह की दूसरी घटना में बीती रात करीब साढ़े 11 बजे, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा अचानक से मेट्रो के आगे आकर कूद गई. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment