--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
नई दिल्ली/गुड़गांव : वो औरत जिस घर में रहती थी, उसके अंदर की कहानी कोई नहीं जानता था। लोग यही सोचते थे कि वो अपने पति को बेहद प्यार करती है। लेकिन, एक रोज जब उस औरत की हकीकत का खुलासा हुआ तो देखने वाले भी कांप गए। रिश्तों के धोखे की ये खूनी कहानी इतनी दर्दनाक है कि इसे जान आप भी सिहर उठेंगे।
लाश के पास हवस का खेल
एक औरत अपनी पति की लाश के साथ दो दिनों तक सोती रही। दो दिनों तक वो पति की लाश के टुकड़ों के साथ पार्टी करती रही। दो दिनों तक वो पति की लाश के टुकड़ों के सामने ही अपने अलग-अलग प्रेमियों के संग अय्याशी करती रही। लेकिन, अब उस औरत का भेद खुल गया है और वो पकड़ी गई है।
पूजा अपने पति की लाश के टुकड़ों के साथ एक रंगीन जिंदगी जीती रही. जिस घर में ये अपने पति के साथ रहती थी उसी घर में अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर इसने पति के टुकडे-टुकडे कर दिए। दो दिनों तक अपने घर में पति की लाश के टुकडों के साथ ही ये प्रेमियों के संग अय्याशी करती रही।
पर्दाफाश के बाद खूनी खेल
दो दिनों तक अपने घर में ही ये पति की लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का हर उपाय करती रही। लेकिन, इससे पहले कि ये अपनी चाल में कामयाब हो पाती इसके पति की बहन मौके पर पहुंच गई और फिर इसके खूनी खेल का पर्दाफाश हो गया।
रंगीन मिजाज औरत की ये कहानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ की है। पूजा अपने पति बलजीत के साथ रहती थी और उसने अपने नाजायज रिश्तों की खातिर बलजीत के कर दिए थे टुकड़े-टुकडे। दिल दहला देने वाली इस सच्ची घटना का खुलासा तब हुआ जब बजीता देवी नाम की औरत अपनी बहन के साथ अपने भाई बलजीत से मिलने यहां पहुंची।
बार-बार दस्तक देने पर भी नहीं खोला दरवाजा
बजीता देवी के मुताबिक बार-बार दस्तक देने के बाद भी जब पूजा ने दरवाजा नहीं खोला तो इसने अपने ताऊ को मौके पर बुलाय़ा। ताऊ ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और जब ये घर के अंदर पहुंची तो वहां के खौफनाक मंजर ने इसके होश उडा दिए।
बजीता देवी के मुताबिक पूजा ने इसके भाई बलजीत की हत्या के बाद लाश के टुकड़े-टुकडे-टुकडे कर दिए थे। लाश के कुछ टुकड़े एक सूटकेस में बंद थे। तो कुछ बोरी में रखे थे। मौत के इस खौफनाक मंजर को देखकर मौके पर मौजूद बजीता के ताऊ भी थर्रा गए। फौरन ही पुलिस को इस मामले की खबर दी गई।
लाश के टुकडों को देख पुलिस भी सिहरी
दिल दहला देने वाली इस सच्ची घटना की खबर मिलते ही बहादुरगढ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घर के अंदर दाखिल होने के बाद जब पुलिस वालों ने बलजीत की लाश के टुकडों को देखा तो वो भी दहल गए। फिर पति के कत्ल की आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद पूजा ने बताया है कि बलजीत और उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। वो शादीशुदा थी लेकिन इसके बाद भी उसके कई लोगों के साथ अवैध संबंध थे। बलजीत जैसे ही घर से बाहर जाता था पूजा अलग-अलग समय में अपने अलग-अलग प्रेमियों को मिलने के लिए घर बुलाती थी।
नाजायज रिश्तों का रोड़ा
पति की गैरमाजूदगी में पूजा अपने प्रेमियों के संग शारीरिक संबंध बनाती थी। पडोस में रहने वाले किसी भी शख्स को पूजा के नाजायज रिश्तों की भनक नहीं थी। लेकिन, एक रोज ना जाने कैसे बलजीत को अपनी पत्नी पूजा की बेवफाईयों का पता चल गया और फिर उसने पूजा के नाजायज रिश्तों का विरोध करना शुरु कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पूजा का पति बलजीत उसके नाजायज रिश्तों में सबसे बड़ा रोड़ा था। इसलिए पूजा ने रच डाली अपने ही पति बलजीत के कत्ल की साजिश। साजिश के तहत पूजा ने 24 अप्रैल को बलजीत के खाने में बहोशी की दवा मिली दी। और जब वो खाना खाकर बलजीत बहोश हो गया तो पूजा ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसे मार डाला। फिर उसकी लाश के कर दिए टुकड़े-टुकडे।
साथियों की तलाश
बहादुरगढ पुलिस अब पूजा के गुनाह में साए की तरह साथ देने वाले उसके प्रेमियों की तलाश कर रही है। वहीं नाजायज रिश्तों की खातिर एक पत्नी के खूनी खेल के खुलासे से इलाके लोग सन्न हैं।
0 comments:
Post a Comment