--
-- -Sponsor-
--
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
बेंगलुरु : कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि मनोहर पर्रिकर द्वारा चार मई को संसद में विवादास्पद अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के बारे में विस्तृत घटनाक्रम पेश किये जाने के पहले मंत्री को सबसे पहले जवाब देना चाहिए नरेंद्र मोदी सरकार और उन्होंने कंपनी को काली सूची से क्यों हटाया।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदीजी और पर्रिकरजी को क्या अहसास नहीं हो रहा कि वे सत्ता में हैं? क्या प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के पास नहीं है? मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची से क्यों हटाया? मनोहर पर्रिकर जी क्यों जवाब नहीं दे रहे?’
उन्होंने कहा कि पर्रिकर को इस पर भी जवाब देना चाहिए कि कंपनी पर प्रतिबंध लगाए जाने के 40 दिन के भीतर ही उसे उप-निविदाकार के जरिए फिर से अनुमति देने का आदेश जारी किया गया। सुरजेवाला ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय ने कंपनी (अगस्ता वेस्टलैंड) पर तीन जुलाई 2014 को प्रतिबंध लगाया। इसके 40 दिन के भीतर ही 22 अगस्त 2014 को रक्षा मंत्री ने वेंडर या उप-निविदाकार के जरिए एक बार फिर उसे भाग लेने की अनुमति दी। क्या पर्रिकरजी बताएंगे उन्होंने ऐसा क्यों किया?’
पणजी में, पर्रिकर ने रविवार को कहा कि विवादास्पद अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर विस्तृत घटनाक्रम चार मई को संसद के समक्ष रखा जाएगा। सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘मोदी सरकार का स्वभाव कीचड़ उछालने और कीचड़ फेंकने वाला है। कीचड़ उछालना सत्य की जगह नहीं ले सकता। थोड़ा भी सबूत है तो दिखाइये। वित्त मंत्री अरूण जेटली संसद पटल पर पूरी तरह इंकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि हम किसी को चिन्हित करने में सक्षम नहीं हैं।’
0 comments:
Post a Comment