देशभर में गर्मी और लू से 150 की मौत

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: पूरा देश गर्मी से तप रहा है. दिल्ली में तापमान अभी 33 डिग्री है, लेकिन दिन में पारा 40 के पार पहुंचने का अनुमान है। जिस शिमला में सैलानी इस मौसम का मजा लेने जाते हैं वहां का हाल भी गर्मी ने बेहाल कर रखा है। शिमला में कल मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। लेकिन कल के मुकाबले आज पारा कम रह सकता है।

मई महीने के दूसरे दिन दिल्ली में मानो आसमान से आग बरस रही है। राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। सिर्फ दिल्ली ही नहीं समूचा उत्तर भारत गर्मी की तपिश से तप रहा है। यूपी के कानपुर में लू से बचने के लिए लोग तरह तरह की सावधानी बरत रहे हैं।

राजस्थान का रेगिस्तान तो मानो आग का गोला बन चुका है। पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर के गांव में तो पारा 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. यही हाल बीकानेर का भी है। लोग इस बात से सहमे हुए हैं कि मई की शुरुआत ऐसी है तो फिर न जाने जून का हाल कैसा रहेगा।

रेगिस्तान और मैदानी इलाकों में गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है तो पहाड़ी इलाकों में भी चैन नहीं है। पहाड़ों की रानी शिमला में तो पारा 30 से 32 डिग्री तापमान तक पहुंच रहा है। अच्छी खबर य़े है कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है।

हिमाचल, उत्तराखंड के पहाडी इलाकों में गर्मी पड़ रही है, लेकिन कश्मीर की वादियों में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसे पहाड़ी इलाकों में तो बर्फबारी भी हो रही है और सैलानी मौसम का मजा ले रहे हैं। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment