नई दिल्ली/वाशिंगटन : अमेरिका की एक अदालत ने जॉनसन एंड जॉनसन को एक महिला को लगभग 366 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का हुक्म दिया है। महिला ने कंपनी के टैलकम पाउडर से उसे कैंसर होने का आरोप लगाया था। कंपनी ने कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।
ये ऐसा दूसरा मामला है जिसमें जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को इतना ज्यादा मुआवजा देने का आदेश दिया गया है. दरअसल, अमेरिका की एक महिला ने आरोप लगाया था कि कंपनी के टैलकम पाउडर की वजह से उसे गर्भाशय का कैंसर हो गया।
मुकदमा जीतने वाली महिला ने कहा कि वो टैल्क-बेस्ड पाउडर का लंबे वक्त से इस्तेमाल कर रही थीं। जिसमें कंपनी का जाना-माना बेबी पाउडर और शॉवर टू शॉवर पाउडर शामिल है। इसी के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को सही बताते हुए कहा है कि कोर्ट के फैसला मेडिकल एक्सपर्ट्स के 30 साल के रिसर्च के खिलाफ है।
इससे पहले भी एक दूसरी अमेरिकी अदालत ने जॉनसन एंड जॉनसन पर करीब 500 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। तब अलाबामा की एक महिला की मौत गर्भाशय के कैंसर से हुई थी। इसबार 55 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 366 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।
0 comments:
Post a Comment