उत्तराखण्ड में कल से लगातार हो रही है बारिश

--

-- -Sponsor-
--

देहरादून: उत्तराखण्ड के जंगलों में करीब 3 हफ्तों से लगी आग के बीच एक राहत की खबर आई है।  प्रदेश के कई इलाकों में कल से बारिश हो रही है। बारिश के आने से जंगलों में फैली आग को बुझाने में काफी मदद मिल मिलेगी। 
आग से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे चमोली और पौड़ी जिले में बारिश शुरू हो गई है। बागेश्वर से भी बारिश होने की खबर आ रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में बारिश की संभावना जताई थी। 
चमोली के जोशीमठ में बारिश होने से वहां से फिलहाल आग के शांत होने की खबर है। राज्य के दूसरे भागों में भी बादल छाए हुए हैं। पिथौरागढ़ में भी जल्दी ही बारिश शुरू होने की उम्मीद जग रही है। बादल छाने से अंधेरे जैसा मौसम बना हुआ है। 
हालांकि हिमाचल प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिछले एक हफ्ते से वायुसेना के साथ कई सरकारी एजेंसियां आसमान से फुहार डालकर आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं। 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment