अमर सिंह : अमिताभ डरपोक हैं, IT के नोटिस से डर जाते हैं

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली/मुंबई : पूर्व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अमिताभ और जया बच्चन पर खरी खरी कही है। मुंबई में एक फिल्म कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह ने अमिताभ को डरपोक कहा है। अमर के मुताबिक अमिताभ इनकम टैक्स के नोटिस से डर जाते हैं। अमर सिंह से बात की संवाददाता रवि जैन ने। 
बातचीत के दौरान अमर सिंह ने कई मुद्दों पर बात की और बच्चन परिवार पर हमला बोलते रहें। उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन, इशारों-इशारों में काफी कुछ बोल गए। पनामा लीक पर उन्होंने कहा कि उनके पास गृह मंत्रालय नहीं है, आईबी और सीबीआई नहीं है। 
अमर सिंह ने कहा कि ‘मैं इतना बड़ा आदमी नहीं कि इंग्लैंड, स्पेन और आईसलैंड के प्रधानमंत्री का एकाउंट लीक कर दूं।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर किसी ने गलत किया है तो बचेंगे नहीं सच्चे का बोलबाला है और झूठे का मुंह काला। 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैं एम्स हास्पिटल की तरह हूं। जब लोग मरणासन होते हैं तब मेरे पास आते हैं। अगर पनामा में मीलियंस ऑफ डालर गए हैं तो ये उनके अच्छे दिन हैं। भारत सरकार बहुत बड़ी है अगर वह चाहे तो पनामा मामले की असलियत सामने ला सकती है।’
अमर सिंह ने कहा कि ‘मैं अमिताभ के बारे में इसलिए नहीं बोलना चाहता हूं क्योंकि उनसे मेरे भावनात्मक संबंध रहे हैं। मैं बहुत कड़वा बोलता हूं। बोलूंगा तो आहत होंगे।’ इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के ‘डर’ को लेकर भी टिप्पणी की। 
उन्होंने कहा कि ‘जहां तक अमिताभ के डरपोक होने की बात है, वे एक आईटी नोटिस से डर जाते हैं।  हालांकि यह अच्छा गुण है, आदमी इससे न्यायप्रिय कहलाता है।’ उन्होंने जया बच्चन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ‘मैंने सार्वजनिक बयान दिया कि कुछ नहीं कहूंगा। समझदार को इशारा काफी है।’
इसके साथ ही अमर सिंह ने जानकारी दी कि वे एक किताब भी लिख रहे हैं। इस किताब के जरिए वे कई खुलासे करेंगे। उन्होंने इस किताब का नाम ‘लाईफ विद वेदरकॉक्स’ बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई आगाज करता है तो अंजाम तक मैं पहुंचाता हूं। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment