मुंबई: महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिले लातूर में पानी लेने के लिए लाइन में खड़ी 45 साल की एक महिला की मौत हो गई। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि केवलबाई कांबले चाकूर तहसील के अटोला गांव में एक बोरवेल से पानी लेने के लिए दो घंटे से लाइन में खड़ी थी कि तभी वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे लातूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है जहां किसान आत्यहत्या के सबसे ज़्यादा मामले आते हैं। राज्या के विदर्भ, मराठवाड़ा और लातूर जैसे हिस्सों को भयंकर सूखे का सामना करना पड़ता है। सूखा किसानों को कर्ज में डालता है और वे अंत में अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। लातूर में सूखे का वो हाल है कि वहां ट्रेन में भरकर पानी भेजा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment