शनि शिंगणापुर विवाद में महिलाओं के समर्थन में रामदेव

--
- -Sponsor-
--नई दिल्ली: योगगुरू बाबा रामदेव ने शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के जाने का समर्थन किया है. रामदेव ने शनि शिंगणापुर मंदिर में पूजा से जुड़ी महिलाओं की मांग का किया समर्थन करते हुए कहा है कि महिलाओं पर पाबंदी की परंपरा बंद होनी चाहिए.
रामदेव ने शनि मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करने और लैंगिक आधार पर भेदभाव खत्म करने की मांगें कर रही महिला कार्यकर्ताओं का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी धर्म में किसी महिला के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.
रामदेव ने कहा, ‘‘किसी भी धर्म में किसी महिला के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए . यह भावना के खिलाफ है . यह गलत है .’’
यह है मामला :
दरअसल पिछले साल 28 नवंबर को शनि शिंगणापुर मंदिर में एक युवती ने 400 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए शनि देव के चबूतरे पर चढ़कर तेल चढ़ाया था, जिस पर विवाद हुआ था. अगले दिन मंदिर प्रशासन ने बकायदा शनि मूर्ति का शुद्धिकरण करवाया था.


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment