-
- -Sponsor-
--नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार रूपांवल की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। यह आयोग हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित शोध छात्र रोहित वेमुला द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले को देखेगा।
अधिसूचना के अनुसार आयोग वेमुला को मौत के मुंह तक ले जाने वाली परिस्थितियों और तथ्यों की जांच करेगा और इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो उसे तय करेगा। इसके अलावा यह विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के निपटारे की मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा भी करेगा और उसमें सुधार के लिए सुझाव भी देगा।
पुडुचेरी : रोहित वेमुला खुदकुशी मामले में कांग्रेस पर लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर शोरगुल कर रही है जबकि उन लोगों ने (कांग्रेस नेताओं ने) अपनी सरकार के दौरान इस तरह की घटनाओं की परवाह भी नहीं की।
भाजपा कार्यताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने रोहित वेमुला की खुदकुशी को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि इस विषय पर एक जांच चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर बहुत शोरगुल कर रही है और इससे लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की सरकार के दौरान हैदराबाद विश्वविद्यालय में कुछ दलित युवकों समेत दस छात्रों ने आत्महत्या की लेकिन कांग्रेस नेताओं ने कभी उनके यहां जाने की जहमत नहीं उठाई।
--
Sponsored Links:-
- -Sponsor-
--नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मंगलवार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार रूपांवल की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। यह आयोग हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित शोध छात्र रोहित वेमुला द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले को देखेगा।
अधिसूचना के अनुसार आयोग वेमुला को मौत के मुंह तक ले जाने वाली परिस्थितियों और तथ्यों की जांच करेगा और इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो उसे तय करेगा। इसके अलावा यह विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के निपटारे की मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा भी करेगा और उसमें सुधार के लिए सुझाव भी देगा।
पुडुचेरी : रोहित वेमुला खुदकुशी मामले में कांग्रेस पर लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर शोरगुल कर रही है जबकि उन लोगों ने (कांग्रेस नेताओं ने) अपनी सरकार के दौरान इस तरह की घटनाओं की परवाह भी नहीं की।
भाजपा कार्यताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने रोहित वेमुला की खुदकुशी को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और कहा कि इस विषय पर एक जांच चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर बहुत शोरगुल कर रही है और इससे लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की सरकार के दौरान हैदराबाद विश्वविद्यालय में कुछ दलित युवकों समेत दस छात्रों ने आत्महत्या की लेकिन कांग्रेस नेताओं ने कभी उनके यहां जाने की जहमत नहीं उठाई।
0 comments:
Post a Comment