--
- -Sponsor-
--बंदलापल्ली (आंध्र प्रदेश) : मोदी सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार सभी पर आरएसएस की विफल विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रही है और दलित छात्र रोहित वेमुला को सत्तारूढ़ तंत्र ने ’कुचल’ डाला।
--
Sponsored Links:-
- -Sponsor-
--बंदलापल्ली (आंध्र प्रदेश) : मोदी सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार सभी पर आरएसएस की विफल विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रही है और दलित छात्र रोहित वेमुला को सत्तारूढ़ तंत्र ने ’कुचल’ डाला।
राहुल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खबरों में आये इस बयान को लेकर उन पर भी निशाना साधा कि रोहित दलित नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘आपकी सरकार ने एफटीआईआई छात्रों को कुचला और जेएनयू के छात्रों को पीटा। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आप देश के युवा पर एक विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहे हैं। उसने (रोहित ने) आरोप लगाया था कि आप विश्वविद्यालयों और आईआईटी संस्थानों में शिक्षा प्रणाली को समाप्त कर डालने की कोशिश कर रहे हैं।’
राहुल ने कहा, ‘आप सभी पर संघ की विफल विचारधारा को जबरन थोपने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी कोशिश करिये तो सही और देखिये कि भारत का युवा आपके साथ क्या करेगा। आप हर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में रोहित को देखेंगे। भारतीय युवा को मत कुचलिये। यह केंद्र सरकार को मेरी सलाह है।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संप्रग की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हमारे छात्रों को दबाया जा रहा है। रोहित वेमुला को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। इसलिए.. क्योंकि वह अपने विचार व्यक्त कर रहा था। उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था। उसने किसी को मारा नहीं था। लेकिन भारत सरकार ने उसे कुचल दिया।’
अमेठी से सांसद ने कहा, ‘अब केंद्र सरकार की एक मंत्री कहती हैं कि वह दलित नहीं था। सुषमाजी सवाल यह नहीं है कि रोहित दलित था या नहीं। सवाल भारत के युवा का है, जो पढ़ना चाहता है और सीखना चाहता है।’ इससे पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर राहुल के भाषण में अवरोध पैदा किया और पोस्टर लहराये लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें रोक लिया और वहां से ले गयी।
0 comments:
Post a Comment