लॉन्च हुआ मोटो X फोर्स- 4 साल तक नहीं टूटेगी डिस्प्ले, फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश

--
- -Sponsor-
--नई दिल्ली : अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मोटो एक्स फोर्स लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि चार साल तक इसका डिस्प्ले टूटेगा नहीं। मोटो एक्स फोर्स 8 फरवरी से ई-स्टोर ​फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर ही उपलब्ध होगा। 

भारतीय बाजार में उपलब्ध मोटो एक्स फोर्स की जानकारी-

वैरियंट - 32 जीबी (49,999 रुपये), 64 जीबी (53,999 रुपये)
डिस्प्ले - 5.4 इंच का QHD डिस्प्ले (कंपनी के दावे के मुताबिक शटरप्रूफ तकनीक से बना फाइव लेयर डिस्प्ले चार साल तक नहीं टूटेगा। इसमें एल्यूमीनियम रिजिड कोर, एमोलेड स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल की पांच लेयर हैं।)
रिजॉल्यूशन - 1440×2560 पिक्सल
प्रोसेसर - 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट 
रेम - 3 जीबी (2 टेराबाइट तक एक्सपांडेबल)
बैटरी - 3760mAh (बैटरी क्विक चार्ज़िंग सपोर्ट के साथ)
कैमरा - f/2.0 अपर्चर, 21 मेगापिक्सल + ड्युअल एलईडी फ्लैश (रियर), पांच मेगापिक्सल + फ्लैश (फ्रंट)
सिम और कनेक्टिविटी - सिंगल सिम डिवाइस, 4G एलटीई, 3G, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फीचर


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment