-
- -Sponsor-
--
Sponsored Links:-
- -Sponsor-
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज तीसरे दिन दबाव में रहा और 316 अंक टूटकर 24,223.32 पर बंद हुआ। कच्चे तेल में नए सिरे से नरमी का दौर शुरू होने के बाद वृद्धि धीमी पड़ने की आशंका के मद्देनजर वैश्विक बिकवाली के बीच विदेशी कोषों की ओर से निकासी बरकरार रहने से बाजार पर दबाव रहा।
इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपए के 68 के स्तर को पार करने का भी बाजार पर असर हुआ। चीन की आर्थिक वृद्धि संबंधी आंशका से वैश्विक रझान पहले ही प्रभावित था और एशियाई कारोबार में कच्चे तेल के फिर से 30 डालर प्रति बैरल से नीचे आने से इस पर दबाव बना।
इस बीच मासिक पीएमआई सर्वेक्षण के मुताबिक भारत के सेवा क्षेत्र की गतिविधि जनवरी में 19 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई लेकिन इससे भी बाजार रुख में सुधार नहीं हुआ।
सेंसेक्स ने 24,393.59 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था जो दिन के कारोबार में 24,187.54 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। सूचकांक कारोबार के दौरान 24,409.26 के स्तर उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा जो बाद में 315.68 अंक या 1.29 प्रतिशत गिरकर 24,223.32 पर बंद हुआ था। 21 जनवरी के बाद यह बंद का न्यूनतम स्तर है।
सूचकांक में लगातार तीन सत्रों में 647 अंकों का नुकसान हुआ। एनएसई निफ्टी भी दबाव में रहा जो 7,400 के स्तर से नीचे आ गया। यह सूचकांक 93.75 अंक या 1.26 प्रतिशत गिरकर 7,361.80 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
0 comments:
Post a Comment