23 साल की सजा काटकर घर लौटा बेगुनाह शख्स.............

-
- -Sponsor-
-चेंगदू: चीन का एक नागरिक मंगलावर को उस अपराध के लिए लगभग 23 साल कैद की सजा काटरकर घर लौटा, जो उसने किया ही नहीं था.
चेन मान (53) को 1992 में एक घर को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
हत्या और आगजनी के अपराध के लिए 23 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद वह मंगलवार को अपने गृहनगर चेंगदू लौटा. मान का स्वागत करने के लिए उनके 20 से अधिक मित्र मौजूद थे.
चेन के एक पुराने मित्र ने कहा, “हमें कभी भी इस बात पर भरोसा नहीं था कि चेन किसी की हत्या कर सकते हैं.”
चेन को हालांकि इस आरोप में सजा-ए-मौत दी गई थी, हालांकि कई अपीलों के बाद पर्याप्त सबूत न मिलने के कारण, झेजियांग अदालत ने दिसंबर में इस मामले की सुनवाई दोबारा शुरू की, जिसके बाद खुलासा हुआ कि चेन ने जेल में मिली प्रताड़नाओं के बाद अपराध कबूल किया था.
इसके पश्चात चेन की सजा में बदलाव किया गया और वह 23 साल की सजा काटकर सोमवार को दक्षिणी चीन के हाईकोऊ शहर के मेइलान जेल से रिहा हुए.


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment