-
-Sponsor-
-मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर में एमआईएम कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. होटल में कथित कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
-
Sponsored Links:-
-Sponsor-
-मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर में एमआईएम कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. होटल में कथित कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सोलापूर के बीजापुर बेस में स्थित अज़ीज़ प्लाज़ा होटल और लॉज में कल बच्चों की लड़ाई को लेकर मज़लिस इत्तेहादुल मुस्ल्मिम (एमआईएम) के 8 से 10 कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ की और होटल का नुकसान किया.
इस मामले में रात देर तक पुलिस कार्रवाई के बाद 8 कार्यकर्ताओं पर सोलापूर के जेलरोड पुलिस थाने मैं एफआईआर दर्ज़ किया गया है. इनमें से एक सोलापूर एमआईएम की युवा शाखा का अध्यक्ष भी शामिल है.
होटल प्लाज़ा के उस्मान बागबान ने कहा है कि जो भी लोग आए थे उन्हें कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती है. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी है.
0 comments:
Post a Comment