पठानकोट हमले के बाद वेस्टर्न कमांड के 55 एयरबेस हाई अलर्ट, देखते ही गोली मारने का आदेश

-
- -Sponsor-
-- नई दिल्ली : पठानकोट एयरबेस पर पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने वेस्टर्न कमांड के करीब 55 एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा है। इन एयरबेस में जबर्दस्ती एंट्री करने वाले किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ क्विक रिएक्शन टीम बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 
इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पठानकोट हमले के बाद सरकार अपनी काउंटर टेरर स्ट्रेटेजी की समीक्षा कर रही है। जयपुर में काउंटर टेररिज्म कॉन्फ्रेंस 2016 में हिस्सा लेते हुए राजनाथ ने कहा, 'हम लोग असरदार स्ट्रेटेजी बना रहे हैं ताकि ऐसे (पठानकोट) हमलों से देश को बचाया जा सके। अगर पाकिस्तान ने आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक एक्शन लिया तो हम पड़ोसी देश के साथ खड़े होंगे।'
भारतीय वायुसेना ने वेस्टर्न कमांड के एयरबेस को हाई सिक्युरिटी सिस्टम के तहत लाने के लिए रक्षा मंत्रालय से उपकरण भी मांगे हैं। इसके साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए एयरबेस पर मौजूद तकनीक को भी अपडेट किए जाने के लिए मदद मांगी गई है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक सभी एयरबेस पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था करने पर तकरीबन 6 से 8 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment