जर्मनी में फंसी गुरप्रीत को 'एयरलिफ्ट' के द्वारा आज भारत लाया जायेगा

-
 -Sponsor-
-नई दिल्ली : जर्मनी में शरणार्थी कैंप में फंसी गुरप्रीत और उनकी 8 साल की बेटी को आज सुबह भारत लाया जाएगा. जर्मनी से सुबह 9 बजे गुरप्रीत दिल्ली पहुंचेगी. सुषमा स्वराज ने कल रात ट्वीट कर गुरप्रीत और उनकी 8 साल की बेटी की फ्रैंकफर्ट के वाणिज्यिक दूतावास में पहुंचने की फोटो शेयर की.
गुरप्रीत ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर मदद मांगी थी. जिसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरप्रीत की मदद की.
फरीदाबाद की रहनेवाली गुरप्रीत पति की तलाश में जर्मनी गई थी. ससुराव वालों पर धोखे से शरणार्थी शिविर में भेजने का आरोप उनकी ओर से लगाया गया है.
गुरप्रीत ने वीडियो संदेश में कहा था कि वह अपनी बेटी के साथ काफी परेशानी में है. उसे किसी तरह से यहां से निकाला जाए. वह फरीदाबाद की रहने वाली हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज की ओर से इस बारे में त्वरित कार्रवाई की गई थी.


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment