संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से; 25 को रेल बजट और 29 को आम बजट पेश होगा

-
- -Sponsor-
-नई दिल्‍ली : संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। रेल बजट 25 फरवरी को, आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी और आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को बताया कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा। संसद का बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहला सत्र 23 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा और  दूसरा सत्र 25 अप्रैल से 13 मई चलेगा।
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने आज बजट सत्र के विस्तृत कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। आगामी सत्र में सरकार महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक को पारित कराने की इच्छुक है। सीसीपीए की बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री एम वेकैंया नायडू विपक्ष के नेताओं के साथ पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सत्र की अवधि पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे।

बजट सत्र के दौरान सरकार अपना विधायी एजेंडा आगे बढाना चाहती है जबकि विपक्ष दलित विद्यार्थी रोहित वेमुला की खुदकुशी और अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने सहित कई मुद्दों को उठाएगा।


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment