राजनाथ सिंह : भारत में आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है

-
- -Sponsor-
--जयपुर : भारत ने अधिकांश आतंकी हमले पाकिस्तानी सरजमीं से होने के लिए पड़ोसी देश को जिम्मेदार ठहराया और यह भी कहा कि अगर इस्लामाबाद अपने यहां आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करता है तो भारत उसके साथ खड़ा होगा।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान अपने यहां के आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करता है तो उससे द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता आएगी।

उन्होंने आतंकवाद विरोधी सम्मेलन में कहा, ‘भारत में होने वाले अधिकांश हमले पाकिस्तान से होते हैं और पाकिस्तान को कुछ गंभीरता दिखानी होगी और आतंकी समूहों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।’ 
आईएसआईएस के संदर्भ में गृह मंत्री ने कहा, ‘इंटरनेट की शक्ति का दोहन करके और वैचारिक प्रोत्साहन के जरिए दाएश और अलकायदा जैसे आतंकी समूहों ने इंटरनेट पर बम बनाने और आत्मघाती हमलों से जुड़े साहित्य की बाढ़ ला दी है जिससे मौजूदा समय में ‘डू इट योरसेल्फ’ आतंकवादियों का खतरा पैदा हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत को इस तरह की आशंका को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।’

 

- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment