--
-- -Sponsor-
--
तेज रफ्तार स्कूली बस दौलतपुर-रार्धना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर पेड़ से टकराकर पलटने से 40 बच्चे घायल हो गए। ब्रेकर पर एक्सीलेटर टूटने से बस बेकाबू हो गई थी। करीब 23 बच्चों को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें अफरातफरी के बीच निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के जिम्मेदार और लापरवाह बस चालक का भी पैर टूट गया। -ब्यूरो/अमर उजाला, सरधना (मेरठ)
पुलिस ने तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक दौलतपुर गांव स्थित कैंब्रिज पब्लिक स्कूल की बस शुक्रवार दोपहर छुट्टी होने के बाद करीब 40 बच्चों को लेकर चली थी। बस में ज्यादातर बच्चे भाजपा विधायक संगीत सोम के गांव मोमिन फरीदपुर के रहने वाले हैं।
बस जैसे ही अक्खेपुर गांव के निकट स्थित इंटर कॉलेज के सामने पहुंची तो ब्रेकर पर एक्सीलेटर टूटने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकराकर पलट गई।बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीख पुकार और बस की हालत देखकर आसपास के लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर अक्खेपुर गांव के ग्रामीणों के अलावा पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई।
बच्चों को बस की खिड़की और शीशे तोड़कर निकाला गया। तब तक कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। सभी बच्चों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को सरकारी अस्पताल तो कुछ बच्चों को कंकरखेड़ा स्थित कैलाशी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
कुछ बच्चों को परिजन इलाज के लिए अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार घायल हुए बच्चों की उम्र तीन साल से लेकर 13 साल तक की है। सीएचसी में हर तरफ चीख पुकार और अफरातफरी का माहौल था।खून से लथपथ घायल बच्चे बस यही चिल्ला रहे थे कि मम्मी-पापा हमें बचा लो। इस दौरान कृपाओं की माताओं के अस्पताल से भी चिकित्सक सीएचसी पहुंचीं और बच्चों का उपचार कराने में मदद की। सूचना पर भाजपा विधायक संगीत सोम ने भी पहुंचकर इलाज की व्यवस्था कराई।
इस संबंध में स्कूल प्रबंधक सोमवीर सिंह का कहना है कि ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस को साइड मारी थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हुई थी। जिसमें फरीदपुर मोमिन निवासी बस चालक गुलशन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, इंस्पेक्टर सरधना सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है कि हादसा कैसे हुआ। यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। चालक से पूछताछ की जाएगी।
-- -Sponsor-
--
तेज रफ्तार स्कूली बस दौलतपुर-रार्धना मार्ग पर शुक्रवार दोपहर पेड़ से टकराकर पलटने से 40 बच्चे घायल हो गए। ब्रेकर पर एक्सीलेटर टूटने से बस बेकाबू हो गई थी। करीब 23 बच्चों को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें अफरातफरी के बीच निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के जिम्मेदार और लापरवाह बस चालक का भी पैर टूट गया। -ब्यूरो/अमर उजाला, सरधना (मेरठ)
पुलिस ने तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक दौलतपुर गांव स्थित कैंब्रिज पब्लिक स्कूल की बस शुक्रवार दोपहर छुट्टी होने के बाद करीब 40 बच्चों को लेकर चली थी। बस में ज्यादातर बच्चे भाजपा विधायक संगीत सोम के गांव मोमिन फरीदपुर के रहने वाले हैं।
बस जैसे ही अक्खेपुर गांव के निकट स्थित इंटर कॉलेज के सामने पहुंची तो ब्रेकर पर एक्सीलेटर टूटने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकराकर पलट गई।बस के पेड़ से टकराते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीख पुकार और बस की हालत देखकर आसपास के लोग बच्चों की मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर अक्खेपुर गांव के ग्रामीणों के अलावा पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई।
बच्चों को बस की खिड़की और शीशे तोड़कर निकाला गया। तब तक कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। सभी बच्चों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कुछ बच्चों को सरकारी अस्पताल तो कुछ बच्चों को कंकरखेड़ा स्थित कैलाशी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
कुछ बच्चों को परिजन इलाज के लिए अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार घायल हुए बच्चों की उम्र तीन साल से लेकर 13 साल तक की है। सीएचसी में हर तरफ चीख पुकार और अफरातफरी का माहौल था।खून से लथपथ घायल बच्चे बस यही चिल्ला रहे थे कि मम्मी-पापा हमें बचा लो। इस दौरान कृपाओं की माताओं के अस्पताल से भी चिकित्सक सीएचसी पहुंचीं और बच्चों का उपचार कराने में मदद की। सूचना पर भाजपा विधायक संगीत सोम ने भी पहुंचकर इलाज की व्यवस्था कराई।
इस संबंध में स्कूल प्रबंधक सोमवीर सिंह का कहना है कि ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस को साइड मारी थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित हुई थी। जिसमें फरीदपुर मोमिन निवासी बस चालक गुलशन भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं, इंस्पेक्टर सरधना सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है कि हादसा कैसे हुआ। यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। चालक से पूछताछ की जाएगी।
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment